तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक घायल, अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा।
- Posted By: ANIL KUMAR
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 March, 2025 23:16
- 508
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक घायल, अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा।
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव के 20 वर्षीय अंकुश भार्गव पुत्र गुड्डन भार्गव गुरुवार सुबह किसी काम से कनैली बाजार गए थे। लौटते समय दोपहर, जब वे अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकुश सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और खबर लिखे जाने तक हालत नाजुक बनी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ओवरलोड बालू लादकर महिला की ओर जा रहा था। ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, ओवरलोड वाहनों पर रोक की मांग की और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस इलाके में ओवरलोड ट्रकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
Comments