तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ऑटो को टक्कर तीन घायल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 September, 2021 20:55
- 553

प्रकाश प्रभाव न्यूज
दिनांक -24/09/2021
रिपोर्टर- राहुल यादव पिपरी
तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ऑटो को टक्कर तीन घायल
पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा का बाग के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी है हादसे में ऑटो में बैठी दो सवारी सहित चालक घायल हो गया है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार मनौरी से चायल जा रही ऑटो को चायल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम पिकअप नम्बर Up50bt 5180 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी है घटनास्थल से पिकप चालक फरार हो गया हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए जिसमे ऑटो चालक मानसिंह पुत्र बुधराम निवासी चायल गम्भीर रूप से घायल हो गया है ऑटो की अन्य दो सवारियां भी घायल है घायलों को चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Comments