स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 November, 2022 18:26
- 656

PPN NEWS
जिला संवाददाता - दिनेश कुमार
स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
कौशाम्बी। चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान एवं चिकित्सालय, कोइलहा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रूद्रा फॉउण्डेशन की संस्था पण्डित जगत नारायण इण्टर कॉलेज, रामदयालपुर, काजू में किया गया। इस अवसर का विद्यालय के आस पास के तमाम गरीब, बेसहारा लोगों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर में इलाज व जाँच का भरपूर लाभ लिया। शिविर में आये लोगों की निशुल्क जाँच एवं दवा वितरण किया गया। इस आयोजन में रूद्रा एडमिन प्रभाकर दुबे, प्रधानाचार्या रेखा मिश्रा, विनय गिरि, मुदितमन, राजेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे एवं सभी ने कहा कि विद्यालय में ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए। रूद्रा फॉउण्डेशन के तकनीकी सलाहकार अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आयी हुई चिकित्सालय की टीम का धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया।
Comments