स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 November, 2021 19:38
- 640

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 13/11/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी चिकित्सक पैरामेडिकल मैनेजमेन्ट व अन्य स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 2 लाख की संख्या में आशा बहुऐं भी कार्य कर रही है।
पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व कोविड टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में निरन्तर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान देने के बावजूद संविदा कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ का कहना है कि संविदा कर्मचारियों से प्रत्येक राजकीय अवकाशों व साप्ताहिक अवकाशों में भी लगातार विभागीय कार्य लिया जा रहा है 26 जुलाई 2021 को संगठन प्रतिनिधिमण्डल से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश से हुई वार्ता के दौरान 3 मांगों को पूरा किये जाने की सहमति प्रदान किये जाने के उपरान्त भी 2 मांगों पर 3 माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी कोई कार्यवाही न होने से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है।
Comments