एसडीएम ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना

एसडीएम ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना

PPN NEWS

बर्थडे पार्टी का दूषित खाना खाने से बीमार हुए आठ वर्षीय मासूम की लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत

एसडीएम ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना


मोहनलालगंज, लखनऊ।


 रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव में दूषित खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए आठ साल के मासूम ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। मासूम को एक सप्ताह पूर्व मोहनलालगंज सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर सीएमओ की फटकार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

गंभीर हालत में लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह से भर्ती आठ वर्षीय मासूम अमन उर्फ सनी ने मंगलवार सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया। अमन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मौत की सूचना मिलने के बाद मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद भी गौरा गांव पहुंचे। और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।

आपको बता दें कि बीते 31 अक्टूबर की रात को गौरा गांव में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सैंकड़ो लोग दूषित खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। 

जिसमें से बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद 90 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जबकि 20 से ज्यादा लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज से बलरामपुर और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *