सिर कटी महिला की शव की हुई शिनाख्त, सिर सूखे कुएं में हुआ बरामद
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 June, 2021 09:17
- 723

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06-06-2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
सिर कटी महिला की शव की हुई शिनाख्त, सिर सूखे कुएं में हुआ बरामद
महिला का पति और ससुर ही निकला कातिल, दोनों हुए गिरफ़्तार
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 30/06/ 2021 को भैला मखदूमपुर गांव में एक महिला का सिर कटा शव मिला था जिसकी शिनाख्त काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाई थी। जिसके संबंध में थाना करारी में मु०अ०सं० 162/21 धारा 302/201 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा महिला समबंधी अपराध की संवेदन शीलता को देखते हुए टीमें गठित कर शव की शिनाख्त एवं हत्या के सफल अनावरण के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के पर्यवेक्षण में इंटेलिजेंस विंग एवं थाना करारी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से महिला के शव की शिनाख्त सुमन सोनी पत्नी शिवम सोनी उर्फ शेरा निवासी घना का पुरा काशीराम कॉलोनी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना व साक्ष्य के आधार पर टीम द्वारा शिवम व कैलाश को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए शिवम ने बताया कि मैं अपनी पत्नी सुमन के चाल चलन एवं परिवारिक कला से मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था जिससे मैंने अपने पिता कैलाश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने एवं बचने के लिए महिला के शव को भैला मखदुमपुर नहर पर फेंककर व सिर काटकर कादीपुर के पास स्थित सूखे कुएं में फेंक दिया था। जिसके निशानदेही पर कटा हुआ सर तथा मृतक व अभियुक्त के खून लगे कपड़े, आला कत्ल एवं घटन में प्रयुक्त जुगाड़ आदि बरामद की गयी।
Comments