सैनी कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा पुल के पास हुआ दर्दनाक हादसा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 October, 2021 11:16
- 588

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।10-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा पुल के पास हुआ दर्दनाक हादसा
बाइकों की आमने सामने हुई भयानक टक्कर में एक की मौत, चार घायल
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा पुल के पास ओवर टेक के चक्कर मे दो मोटरसाइकिल सवार आपस मे भिड़ गए जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं 4 लोग गम्भीर घायल हुए हैं जिन्हें मौके पर पहुंची अझुवा पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार सुरेश विश्वकर्मा पुत्र छंगू निवासी हिंगवाहि थाना पुरामुफ्ती हाल मुकाम टाण्डा ग्राम सभा ,अपनी बहन शामला 25 वर्ष पत्नी दुर्गा प्रसाद,शिखा 6 वर्ष पुत्री दुर्गा प्रसाद शामला का देवर श्री प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र शुकरु के साथ नगर पंचायत अझुवा से एक मोटरसाइकिल से टाण्डा जा रहा था टाण्डा पुल के पहले नान्देमाई मार्ग के पास ट्रेक्टर को ओवरटेक के चक्कर मे दूसरी ओर से आ रहे मोटसाइकिल सवार अंकित पुत्र लालमन से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे मौके पर ही सुरेश की मौत हो गयी शेष सभी मोटसाइकिल सवार गम्भीर घायल हो गए सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और एम्बुलेंस के न पहुंचने पर अपनी सरकारी गाड़ी से गंभीर घायल शामला जो खून की उल्टी कर रही थी सहित घायलों को अझुवा के निजी अस्पतालों में भेज दिया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। गम्भीर घायल अंकित पुत्र लालमन को परिजन किसी दूसरे अस्पताल ले गए हैं जिसकी जानकारी नही हो पाई है वहीं टाण्डा के लोगों ने बताया सुरेश निहायत गरीब 7 बच्चों का पिता था जिसके रहने की जगह भी नही है आज 15 वर्षों से टाण्डा के आसपास गांवों में झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहा था मौजूदा समय मे वह टाण्डा ग्राम सभा के पुरवा मलाका में एक निजी स्कूल में रहकर जीवन यापन कर रहा था सूचना पर पहुंची पत्नी सुनीता का रो रोकर बुरा हाल हैं।
Comments