PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने किसानों का किया सम्मान
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने किसानों के मुद्दों पर अपनी बात रखी।
राजधानी लखनऊ स्थित 8 माल एवेन्यू आवास पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने किसान कृषि बिल के लिए संघर्ष करने वाले किसानों को सम्मानित किया तो वहीं वह पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा 'हमारी पार्टी किसानों के मुद्दे व किसानों के हित में लंबे समय से काम कर रही है। किसान कृषि कानून बिल पर बीजेपी की ये अहंकारी सरकार को किसानों ने झुकाने का काम किया है यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है यही वजह है कि हम आज किसानों का सम्मान कर रहे है।'
किसानों ने बहुत बड़ा संघर्ष किया और इस संघर्ष में 6सौ से अधिक किसानों की मौत हो गई। आप सब ने देखा कि किस तरह से लखीमपुर खीरी कांड पर एक मंत्री के बेटे ने किसानों पर थार गाड़ी चढ़ा दी, और एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है की मंत्री के बेटे ने ही जानबूझकर किसानों पर गाड़ी चढ़ाई है लेकिन अभी भी वह मंत्री प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करते दिखे यह BJP सरकार कभी भी किसानों का हित नहीं कर सकती है।
जब इतने संगीन आरोप लगने के बाद भी अपने मंत्री का इस्तीफा तक नहीं ले पाई है।
Comments