मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 June, 2022 23:39
- 1634

PPN NEWS
मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
दरोगा सिपाही की सूझबूझ से रेलवे कोच तक नहीं पहुंची आग
दमकल गाड़ी की मदद से घंटों बाद पाया आग पर काबू
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से में बने स्क्रैप गोदाम में शनिवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने समूचे यूकेलिप्टस के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कांस्टेबल रोहित सहगल और जितेंद्र यादव ने सूझबूझ से भीषण आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया नहीं तो पास खड़े रेलवे कोचों में आग लगने से बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर दमकल की दो गाड़ियां बुलाकर किसी तरह घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मामला मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन का है जहां दोपहर करीब दो बजे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित स्क्रैप गोदाम से काला धुआं और आग की लपटें निकलते देख लोगों ने सूचना स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज कस्बा चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव, कांस्टेबल रोहित सहगल और कांस्टेबल जितेन्द्र यादव ने भीषण आग और धुंएं की परवाह न करते हुए गोदाम के बगल दस पंद्रह मीटर दूरी पर खड़े रेलवे कोच को बचाने के चक्कर में गोदाम में रखे तारकोल में लगी आग बुझाने में जुट गए। ताकि आग रेलवे कोच तक न पहुंचे। लेकिन इसी बीच सूखे पेड़ और झाड़ियां होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। और चारों ओर भीषण आग की लपटें और धुआं फैल गया।
तभी पुलिस टीम द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद कुछ ही देर में दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Comments