सेफ्टी टैंक मैं गिरने से नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Posted By: Mithlesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 September, 2021 17:18
- 2943

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 28/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
सेफ्टी टैंक मैं गिरने से नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में सेफ्टी टैंक में गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई है। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी राजेश केशरवानी का पुत्र अंश केशरवानी उर्फ शानि उम्र 09 वर्ष सोमवार की शाम घर के बाहर खेलते वक्त 5:30 बजे सेफ्टी टैंक में गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी बताया जाता है कि राजेंद्र पटेल के घर मे बने सेफ्टी टैंक मे गिरने से अंश केसरवानी की मौत हुई है थाना पिपरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments