रविदास माइक्रो फाइनेंस फाउंडेशन की तरफ से गरीबो को निःशुल्क कम्बल का हुआ वितरण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 December, 2021 11:28
- 673

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।19/12/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता) के साथ मुकेश कुमार
रविदास माइक्रो फाइनेंस फाउंडेशन की तरफ से गरीबो को निःशुल्क कम्बल का हुआ वितरण
- संस्था के चेयरमैन बीके रविदास ने चायल विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में ठोकी दावेदारी, जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के मखाऊपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रविदास माइक्रो फाइनेंस फाउंडेशन के चेयरमैन चायल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बीके रविदास ने गरीब कमजोर मजलूम लोगों को रविवार को कंबल का वितरण किया है। इस मौके पर दस हजारो गरीब कमजोर मजलूम बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष कंबल लेने के लिए पहुंचे थे जैसे ही निर्दल प्रत्याशी द्वारा कंबल वितरण की जानकारी इलाके के गरीब कमजोर मजदूर मजलूम लोगों को लगी मौके पर जरूरतमंद लोगों की भारी भीड़ लग गई। कंबल वितरण के दौरान बी के रविदास ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत का कार्य है उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीबों के दुख दर्द में खड़े मिलेंगे कार्यक्रम के शुरुआत में निर्दल प्रत्याशी बी के रविदास को माल्यार्पण कर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यदि चायल विधानसभा की जनता ने निर्दल प्रत्याशी बी के रविदास को विधायक बनने का मौका दिया तो क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनके द्वारा किया जाएगा उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जनता के साथ किए गए वायदे हमेशा पूरे किए जाएंगे क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा।
इस मौके पर जितेश कुमार, डॉ लव कुश, पप्पू रविदास, शिव भवन, अजय कुमार,शिव वरन निषाद ,मुकेश कुमार. धर्मपाल रविदास, ज्ञानचंद, शिव वरन, विकास सिंह निषाद आदि व तमाम ग्राम प्रधान गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
Comments