रविकांत साहू बने राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 December, 2021 12:23
- 1186

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/12/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
रविकांत साहू बने राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव
- राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र किया जारी
- पत्रकार हित मे सभी के सहयोग के साथ हर संभव कार्य करने को हूं तैयार: रविकांत साहू
- जिला में पहले से ही जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक एवं महासचिव हैं नियुक्त
कौशाम्बी। पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के साथ ही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाला संगठन "राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ" के उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने मूरतगंज कस्बा निवासी रविकांत साहू पुत्र ब्रजेश साहू को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष ने श्री साहू को जिम्मेदारी देते हुए संगठन के संविधान एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा समय - समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों के निर्वाहन का जिम्मा सौंपा है। श्री साहू की नियुक्ति की सूचना पर क्षेत्रीय पत्रकारों में खुशी का माहौल देखा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रविकांत साहू ने कहा कि संगठन व संगठन के पदाधिकारियों के नियम निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए पत्रकार हित मे हर संभव प्रयास करते हुए पत्रकारिता की गिरती शाख को बचाते हुए पत्रकार सम्मान के लिए हर समय लड़ाई लड़ता रहूंगा इसके अलावा कहा कि जिले के साथ ही प्रदेश के हर पत्रकार के न्याय व मान सम्मान की लड़ाई सभी साथियों के साथ मिलकर लड़ी जाएगी एवं शासन - प्रशासन में पत्रकार की नकारात्मक छवि की सुधार व पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई मेरा प्रथम दायित्व होगा एवं संगठन के पदाधिकारियों व अन्य पत्रकारों के सहयोग से पत्रकारों के योगदान को स्वर्णिम इतिहास में लिखाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।
बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला कौशाम्बी इकाई में जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक एवं जिला महासचिव की पहले ही नियुक्ति हो चुकी है जिसमें जिलाध्यक्ष के रूप में प्रियंका यादव, जिला संयोजक के रूप में वरुण त्रिपाठी एवं जिला महासचिव के रूप में असगर अली का मनोनयन है।
इस मौके पर अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य पत्रकारों ने मनोनयन की खुशी जताते हुए नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रविकांत साहू को बधाइयां दी तथा हर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
Comments