योगीराज में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा संभव नहीं - रीता बहुगुणा जोशी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 June, 2021 21:21
- 2498

PPN NEWS
लखनऊ
योगीराज में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा संभव नहीं - रीता बहुगुणा जोशी
नेहरू नगर पार्क बचाओ आंदोलन में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रमुख निवासियों एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के साथ एक आपातकालीन बैठक की I
आपको बताते चलें कि थाना नाका के अंतर्गत नेहरू नगर क्षेत्र में एक पार्क है। पार्क का विवाद काफी समय से चलता आ रहा है। काफी समय पहले इस पार्क में किसी जमाने से दुर्गा पूजा का भी आयोजन किया जाता था।
जमीन के कब्जे के विवाद के संबंध में इस बैठक में निर्णय लिए गए । 15 दिन में कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन भी दिया I
प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा यह सरकारी जमीन है और इस जमीम पर किसी भी सूरत में कब्जा नही होने देंगे ।
उन्होंने कहा इस जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं लेकिन योगी सरकार में यह कभी संभव नहीं है।
प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ मुख्य रुप से नेहरू नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द चतुर्वेदी , विभव सिन्हा दुर्गा पूजा समिति के आयोजक ए. पी. सिन्हा , नवनीत यादव, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र शर्मा , राजन श्रीवास्तव , सांसद प्रतिनिधि शशि कांत तिवारी एवं मनोज राय उपस्थित रहे I
Comments