मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर राजीव मिश्रा (मंटू) ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर राजीव मिश्रा (मंटू) ने दी बधाई

PPN NEWS

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर राजीव मिश्रा (मंटू) ने दी बधाई


मुख्यमंत्री से की अधिवक्ता हित में निर्णय लेने की पेशकश


मोहनलालगंज, लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने और 37 वर्षों के उपरांत दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने से प्रफुल्लित सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा मंटू ने लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें हर्ष मन से बधाई देने के साथ ही प्रदेश के अधिवक्ताओं हितों को ध्यान में रखते हुए अभूतपूर्व निर्णय लेने की पेशकश की। इसके अलावा सेन्ट्रल बार के निर्वाचित पदाधिकारियों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम और होली मिलन समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।


सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा मन्टू ने बताया कि यूपी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने और 37 वर्षों बाद मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में दोबारा सत्ता में काबिज होने पर आज मुख्यमंत्री योगी जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रफुल्लित मन से बधाई दी।


इस संबंध में राजीव मिश्रा मन्टू ने कहा कि योगी जी ने बीते 5 वर्षों में जिस तरह से प्रदेश की जन-आकांक्षाओं को पूरा करते हुए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में अपने आपको स्थापित किया है वो काबिले तारीफ है। आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से आज लोकभवन में स्नेहिल शिष्टाचार भेंट हुई।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से समय देने के लिए उन्हें ह्रदयतल से आभार प्रकट किया और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे साथ ही प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते अभूतपूर्व निर्णय लेंगे।


उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ की तरफ से आगामी दिनों में होने वाले होली मिलन समारोह और सेन्ट्रल बार चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता भी दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *