उत्तर प्रदेश में पीपीई किट पर उठे सवाल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 April, 2020 06:32
- 2026

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
उत्तर प्रदेश में पीपीई किट पर उठे सवाल
कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए कोरोना वायरस की जांच व इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ को पीपीई किट पहनना अनिवार्य है। यह किट मेडिकल स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाने में मदद करता है। कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट पर ही सवाल उठने लगे हैं। यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से भेजी गई पीपीई किट को इस्तेमाल ना करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पीपीई किट की सप्लाई की गई थी। जीआईएमसी नोएडा के निदेशक व मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं, शिकायत के बाद महानिदेशक केके गुप्ता ने सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखकर कहा कि कॉरपोरेशन की ओर से भेजी गई पीपीई किट का इस्तेमाल ना करें।
Comments