एक माह से लापता युवक के पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 December, 2022 22:04
- 509

एक माह से लापता युवक के पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी
पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहा थाना क्षेत्र के शेखनखेड़ा गांव में एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर लापता हो गया।परिवारीजनों द्वारा महीनों आसपास इलाके व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद गुरुवार को पिता ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पूरा मामला निगोहां थाने के उतरावां ग्रामसभा के मजरे शेखन खेड़ा का है। जहां रहने वाले तेज नारायण ने बताया कि बीते माह 15 नवंबर 2022 को सुबह करीब 8:00 बजे उनका 31 वर्षीय बेटा मनोज कुमार घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। जिसका आसपास इलाके और रिश्तेदारी में पता लगाया गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद गुरुवार को निगोहा थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदा मनोज के पिता तेजनारायण ने बताया कि उसका बेटा मनोज विवाहित है। विवाह के दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। निगोहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा मनोज की खोजबीन शुरू कर दी है।
Comments