घर में घुसकर दबंगों ने की महिलाओं से मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 December, 2022 22:30
- 483

घर में घुसकर दबंगों ने की महिलाओं से मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की। जिसमें उनका झुमका भी गायब है। मोहनलालगंज पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भावाखेड़ा गांव निवासी कुन्दन सिंह पुत्र ब्रम्हासिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि रमेश पुत्र बबलू के प्रकरण को लेकर मोहल्ले के कुछ दबंग उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। जिसको लेकर बीते बुधवार 21 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपी पक्ष के भारत कुमार, वरुण कुमार, आनंद कुमार व अनुज कुमार पुत्रगण राम दुलारे आदि उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने घर में घुसकर स्वजन की महिलाओं से अभद्रता की। उसकी पत्नी और भाभी ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दिया। मारपीट में वादी की पत्नी एवं भाभी को काफी चोट आई। वादी का आरोप है कि कि उक्त घटनाक्रम के समय भाभी का झुमका भी गायब है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments