पढ़िए पीएम मोदी ने रिटायर्ड शिक्षक व किसान का कैसे जाना हालचाल

पढ़िए पीएम मोदी ने रिटायर्ड शिक्षक व किसान का कैसे जाना हालचाल

PPN NEWS

रायबरेली

पढ़िए पीएम मोदी ने रिटायर्ड शिक्षक व किसान का कैसे जाना हालचाल

रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी

हैलो! मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। धान खरीद में कोई कमीशन तो नहीं देना पड़ा। जी हां कुछ इस तरह का फोन रायबरेली के बछरावां कस्बे के रहने वाले बुजुर्ग किसान शशिभूषण के पास आया और कहा मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं।

रिटायर्ड शिक्षक व किसान को प्रधानमंत्री ने फोन किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पीएम को बताया कि उसे धान खरीद में कोई कमीशन नहीं देना पड़ा।

दरअसल रायबरेली जिले के बछरावां के बानगी मंडी चौराहा निवासी रिटायर्ड शिक्षक शशिभूषण शुक्ला (83) की इचौली ग्राम पंचायत में करीब दस बीघा खेती है। शशिभूषण ने एक सप्ताह पूर्व 70 क्विंटल धान एक लाख 76 हजार रुपये में धान क्रय केंद्र पर बेचा था।

शशिभूषण ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था, तभी अचानक फोन की घंटी बजी। हैलो! बोलते ही उधर से आवाज आई कि मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। यह सुनते ही किसान को लगा कि शायद कोई मजाक कर रहा है, लेकिन इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक ने पीएम मोदी की आवाज पहचान ली।

आवाज पहचानते ही किसान के शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। किसान के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शशिभूषण ने बताया कि पीए मोदी ने फोन पर पूछा कि आपने जो धान बेचा है, उसमें कोई कमीशन तो नहीं देना पड़ा है। किसी बिचौलिए की मदद तो नहीं लेनी पड़ी।मोदी के इन सवालों पर किसान शशि भूषण शुक्ला ने कहा कि कोई कमीशन नहीं देना पड़ा। कुशलक्षेम पूछने के बाद फोन कट गया। क्षेत्र के लोग अब किसान को बधाई दे रहे हैं। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *