हमदर्दी से बने अवैध संबंध पति की हत्या की दहलीज तक पहुंचे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 June, 2021 09:58
- 1651

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report-Vikram Pandey
हमदर्दी से बने अवैध संबंध पति की हत्या की दहलीज तक पहुंचे, पुलिस ने पत्नी और उसकी प्रेमी को ह्त्या के आरोप में गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे पानी की टंकी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जांच से पता चला है मृतक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। पति के उत्पीड़न से परेशान पति ने अपने प्रेमी से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ी पूजा ने प्रेमी यतेंद्र उर्फ यते के साथ मिलकर अपने पति पवन की हत्या की थी। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि रूपवास के रहने वाले पवन का 24 मई को नवीन मंडी के पीछे पानी की टंकी के पास मिला था। पवन की हत्या गला घोट कर की गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला की पवन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था दोनों के बीच बचाव का काम पड़ोसी यतेंद्र उर्फ यते करता है जिसके कारण पूजा की नज़दीकियां यतेंद्र के साथ बढ़ गई जोकि अवैध संबंध मैं बदल गई।
जिसके बाद दोनों ने पवन को अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और 21 मई को यतींद्र ने शराब पीने के बहाने पवन को नवीन सब्जी मंडी के पीछे पानी टंकी के पास ले गया। जहां दोनों ने जाम कर शराब पी। जब पवन शराब के नशे में मदहोश हो गया तब यतींद्र ने तार से गला घोट करकेउसकी हत्या कर दी उयर उसके मोबाइल फोन तालाब में फेक दिया।
विशाल पांडे ने बताया कि यतींद्र ने पूजा को एक न मोबाइल फोन के रखा था, फोन पर दोनों लगातार बात करते थे। हत्या के बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी थी, जिसके सहारे पुलिस इस घटना पर्दाफाश करने में सफल रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments