प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा मुसलमानों के बारे में फिक्रमंदी के फैसले का अनीस मंसूरी ने किया स्वागत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 July, 2022 20:53
- 1900

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा मुसलमानों के बारे में फिक्रमंदी के फैसले का अनीस मंसूरी ने किया स्वागत
रिपोर्ट आरिफ़ मंसूरी
लखनऊ, पसमांदा मुस्लिम समाज द्वारा प्रेस क्लब लखनऊ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी के भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पसमांदा मुसलमानों को भाजपा से करीब लाने की जरूरत बताई। माननीय प्रधानमंत्री जी के पसमांदा मुसलमानों के बारे में फिक्रमंदी के फैसले क हम स्वागत करते हैं।
अनीस मंसूरी ने कहा कि भारत में मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान हैं। जिन्हें आजतक किसी राजनीतिक दल ने सुध नहीं ली।
भाजपा अगर पसमांदा मुस्लिमों का विकास चाहती है तो बिहार की तरह कर्पूरी ठाकुर फार्मुला के तहत आरक्षण दे तभी होगा पसमांदा मुसलमानों का विकास सिर्फ एक व्यक्ति को मंत्री विधायक बना कर उस समाज को मुख्यधारा में नहीं लाया जा सकता ना ही यह बराबरी का पैमाना है ।
कांग्रेस ने राष्ट्रपति अध्यादेश लाकर 341 पर धार्मिक प्रतिबन्ध लगाया आपराधिक काम किया भाजपा को चाहिए की कांग्रेस के अपराध की सजा 341 पर पार्लियामेंट के माध्यम से बिल लाकर कांग्रेस के अध्यादेश को खारिज कर दलित पसमांदा मुस्लिम को उनका हक देकर इंसाफ करे।
साथ ही उत्तर प्रदेश में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला के तहत EBC/MBC Most Backward Class में पसमांदा मुस्लिम को शमिल करें जो राज्य सरकार द्वारा सम्भव है।
प्रधानमंत्री जी पसमांदा मुसलमानों को जोड़ना है तो धारा 341 पर लगा धार्मिक प्रतिबंध हटाना होगा। इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी , मोहम्मद रिजवान पप्पू क़ुरैशी, मोहम्मद फाजिल अंसारी, हाजी शब्बन मंसूरी, महमूद आलम , इसरार ज़रीवाला,अजीम क़ुरैशी के अलावा काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Comments