प्रयागराज :तालाब मे डूबने से दो चचेरी बहनो की मौत।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 June, 2021 20:47
- 2107

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :03/06/2021
प्रयागराज : गंगापार के थाना सरायनाइत के धरहरा गांव में बुधवार की शाम घर के समीप स्थित एक तालाब में गिरने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां खेलते-खेलते तालाब तक पहुंच गई थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सरायइनायत क्षेत्र के चकिया धरहरा गांव वासी देवकी नंदन की 4 साल की बेटी एंजेल और उनकी भतीजी देविका (3 साल) के साथ खेल रही थी। खेलते- खेलते दोनों बच्चियां घर के पीछे चली गईं देवकी नन्दन के घर के पीछे तालाब है जब वह दोनों नहीं दिखी तो घरवालों ने काफी देर तक खोजबीन शुरू की घंटों मशक्कत के बाद घर के पीछे स्थित तालाब में दोनों बच्चियां पानी मे उतराती दिखीं। तब तक गांव के लोग इकट्ठा हो चुके थे आनन-फानन में दोनों बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
देविका की मां कंचन देवी और एंजेल की मां सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दोनों बच्चियां पूरे घर के आंगन की खुशियां थी। पूरा परिवार उनको प्यार दुलार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरा परिवार मातम में डूब गया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments