प्रयागराज : सिकंदरा में दरगाह पर चादर चढ़ाने जा रहे लोगों की पुलिस से झड़प।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 June, 2021 23:06
- 2321

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
दिनांक :06/06/2021
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
प्रयागराज : प्रयागराज में निशान चढ़ाने जा रहे लोगों को रोकने के दौरान रविवार दोपहर बहरिया थाना क्षेत्र में पुलिस से झड़प हो गई । यात्रा में शामिल कुछ अराजक तत्वों को रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट और पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक महिला सिपाही समेत कई लोग चोटिल हो गए। गांव का एक व्यक्ति भी जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने छापेमारी की । एक आरोपी को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सराय ममरेज के एक गांव से रविवार को लगभग 100 लोग निशान लेकर बहरिया थाना क्षेत्र स्थित गाजी मियां की मजार पर जा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान से ही इस मजार पर ताला बंद है। बावजूद इसके लोग
गेट के पास ही निशान चढ़ाते हैं। रविवार को भीड़ को देखकर वहां मौजूद चौकी इंचार्ज शुभ नाथ साहनी अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की । कहा कि लाक डाउन है लेकिन लोग नहीं माने।
Comments