प्रयागराज : रात मे उड़ान आसान एयरपोर्ट पहुंचना काफी मुश्किल।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 June, 2021 14:53
- 1993

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :07/06/2021
प्रयागराज :प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में विमान उड़ाने को इजाजत मिल गई। अब विमान कंपनियां रात की उड़ानो को शुरू कर सकेंगी लेकिन रात की फ्लाइट के लिये यात्रियों के लिए शहर से एयरपोर्ट तक की डगर आसान नहीं होगी।
रात के विमान यात्रियों को शहर और एयरपोर्ट के बीच अंधेरे मार्ग पर आवागमन करना होगा। मार्ग के डेढ़ किलोमीटर हिस्से में स्ट्रीट लाइट नहीं है। शहर और एयरपोर्ट के मध्य अस्थाई मार्ग पर नगर निगम स्ट्रीट लाइट लगाई थी। भगवतपुर चौराहा और एयरपोर्ट के बीच 74 लाइटें चोरी हो गईं। दोबारा चोरी के डर से नगर निगम मार्ग पर लाइट लगाना नहीं चाहता है।
लाइट नहीं होने से सूर्यास्त के बाद मार्ग पर वाहन चलाना बेहद खतरनाक होता है।
मार्ग के जिस हिस्से में लाइटें चोरी हुई वहां आबादी नहीं है। मार्ग के इसी हिस्से में दो दर्जन से अधिक मोड़ हैं। अंधेरे में वाहन चलाते समय हल्की सी चूक से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। अभी रात की उड़ान नहीं होने से ज्यादातर लोग मार्ग पर दिन में ही आवागमन करते हैं।
नगर निगम के एक इंजीनियर ने बताया कि मार्ग पर लगाई गईं महंगी स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गईं। दोबारा लाइट लगाएं तो भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है। नगर निगम लाइटों की पहरेदारी नहीं कर सकता। नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि रात में विमान सेवा शुरू होने पर अंधेरे में एयरपोर्ट जाना बहुत मुश्किल होगा। लाइट लगाने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
Comments