प्रयागराज :प्रयागराज मे दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया।

प्रयागराज :प्रयागराज मे दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :03/07/2021

प्रयागराज : प्रयागराज थाना के सुलेमसराय मे दहेज के लिए ससुरालवालों ने फरहीन बानो (22) को जिंदा जला दिया।

आग की लपटों में घिरी महिला चीखते हुए भाग कर बाहर आ गई। जब तक लोग आग बुझाते तब तक वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले व पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे ।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। समय अधिक बीत जाने के कारण शुक्रवार को बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था । दिल को दहला देने वाली यह घटना धूमनगंज एरिया के सुलेमसराय की है।

मामले में महिला के भाई ने  पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस मामले को सुसाइड का केस बता रही है। अब महिला की मौत में कौन सी सच्चाई सही है यह पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही शनिवार को ही पता चलेगा।

फरहीन बानो धूमनगंज के कालिंदीपुरम निवासी अब्दुल की बेटी है। उसके भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2017 में उसकी शादी सुलेमसराय के अतीक से हुई थी।

शादी के बाद वह अतीक के घर पर ही रहती थी। दहेज के लिए आए दिन ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। आरोप है कि डिमांड पूरी न होने के कारण पति अतीक परिवार के साथ मिलकर उसे जिंदा आग से जला दिया।

पूछताछ के बाद पुलिस का कहना है कि फरहीन अतीक से लव करती थी। इन दिनों अतीक की शादी कहीं और हो गई थी।

फरहीन चाहती थी कि अतीक उससे शादी करे। जबकि अतीक फरहीन से शादी को तैयार नहीं था। इस पर फरहीन अपने घर कालिंदीपुरम से अतीक के घर सुलेमसराय जा पहुंची। अतीक के मामा सहजादे का घर भी पास में ही है।

फरहीन का अतीक से विवाद हुआ और गुस्से में वह खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग से घिरी तो अतीक के मामा सहजादे के घर की तरफ भागी। रास्ते में बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

इस तरह फरहीन का भाई दहेज हत्या तो पुलिस सुसाइड की कहानी बता रही है। अब इन दोनों कहानियों में क्या सच है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

मृतका के भाई द्वारा पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छानबीन व पूछताछ में मालूम चला है कि वह खुद आग लगाकर सुसाइड की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *