प्रयागराज माघ मेला कल्पवासी शिवर मे लगी आग पांच टेंट जले।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2021 22:34
- 1850
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :27/02/2021
प्रयागराज :प्रयागराज माघ मेला स्थित कल्पवासी थाना क्षेत्र के तुलसी मार्ग चौराहे के करीब शनिवार सुबह एक कल्पवासी शिवर मे आग लग गई सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जब तक आग पर काबू पाते तब तक पांच टेंट जलकर राख हो चुके थे।आग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन टेंट मे रखा सारा सामान जल गया माघ मेला के सीओ कल्पवासी ने बताया कि गैस लीकेज होने से ये आग लगी थी।
Comments