पूर्व प्रधान ने अघिकारियों की मिलीभगत से सरकारी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 June, 2020 11:16
- 1772
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी | 19 जून 2020
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
पूर्व प्रधान ने अघिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन से बने खड़े को उखाड़ कर कि बन्द आने जाने मे हो रही परेशानी शिकयत के बाद भी आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
कौशाम्बी | घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मारुफपुर गाँव की है ग्राम मारुफपुर के पुर्व प्रधान अशर्फी लाल पुत्र स्व:राम बहादुर सरकारी धन से बने खड़जा को उखाड़ कर बन्द कर दिया
जिसकी शिकयत बार-बार की गई लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकयत करने वाले परिवार को पुर्व प्रधान व उसके साथी जान से मरने की धमकी भी दी कहा कि मेरी पहुंच चौकी- थानें तक है अगर शिकयत की तो मैं पूरे परिवार को जान से मरवा दूगां और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा और तो और पूर्व प्रधान ने सरकारी तलाब पर भी अवैद्य कब्जा कर रखा है जिसकी शिकयत की गई मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments