पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2024 23:20
- 548

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग
कौशाम्बी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्रयागराज जोन अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज द्वारा 03 अप्रैल से 09 अप्रैल तक वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया इसी निर्देश के तहत चलाये जा रहे। अभियान के तहत रविवार को एएसपी अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर एवं थाना कड़ाधाम क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग की गई। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट, ओवर लोड, बिना डीएल, बिना प्रपत्र, मादक पदार्थों का सेवन कर एवं ओवर स्पीड वाहन 03 पहिया 04 पहिया व ओवरलोड ट्रक तथा ऑटो रिक्सा/टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालो के विरूद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
Comments