पिंजरा तोड़ फरार हुआ तेंदुआ, वनकर्मी सहित दो लोग घायल।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 June, 2020 21:58
- 2844
 
 
                                                            पिंजरा तोड़ फरार हुआ तेंदुआ, वनकर्मी सहित दो लोग घायल।
मिश्रिख , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली मिश्रिख इलाके के कोल्हुवा बरेठी गांव में वन विभाग की टीम को तेंदुआ पकड़ने में सफलता मिली थी। लेकिन कुछ देर बाद तेंदुआ पिंजड़ा तोड़कर ही भाग निकला। और भागते समय दो लोगो पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। गोमती नदी की तलहटी में कोल्हुवा बरेठी के चरवाहों और ग्रामीणों ने मंगलवार शाम खेतों और बलुअर जमीन पर तेंदुए के पदचिन्ह देखे थे।
इसी बीच झाड़ियों और जंगल से उसके गुर्राने की आवाज भी सुनाई दी थी। जिससे भयभीत होकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम के साथ उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय फारेस्टर एस एन शुक्ला , अनिल कुमार यादव एवं अन्य वनकर्मियों ने रात में ही काम्बिंग शुरू की।
संभावित स्थान पर एक बकरी बांधकर पिंजड़ा लगा दिया। बुधवार सुबह तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर पिंजड़े की ओर बढ़ा और उसमें घुसकर शिकार को निवाला बनाने लगा। इसी बीच पिंजड़े का दरवाजा बंद हो गया। उसके पिंजड़े में बंद होते ही आसपास छिपे वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। इतने में खूंखार तेंदुआ पिंजड़ा तोड़कर भाग निकला।
इस दौरान पास खड़े वनकर्मी अनिल यादव व उसके एक अन्य सहयोगी को पंजे के वार से घायल करके नदी की तलहटी के घने जंगलों में भाग गया। वन विभाग की टीम ने सघन कांबिंग करते हुए । ग्रामीणों को होशियार रखने की सलाह दी। आशंका व्यक्त की जा रही है ।कि तेंदुआ सीतापुर के आस पास ही हो सकता है । इस लिये आप सभी आस पास में सभी क्षेत्रीय लोग होशियारी से काम ले। और तेंदुआ पर नजर पड़ते ही तुरंत जानकारी अवगत करा कर पकड़ने में मदद करे।
रिपोर्ट : मनोज कुमार सीतापुर ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments