बछरावां की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने धराशाई रही निगोहां सम्राट की गेंदबाजी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 January, 2025 08:17
- 128

बछरावां की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने धराशाई रही निगोहां सम्राट की गेंदबाजी
बछरावां बना निगोहां प्रिमियर लीग का पहला चैंपियन
लखनऊ निगोहां कस्बे के एसएनटी ग्राउंड में चल रहे
निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
का शुक्रवार को फाइनल मैच निगोहां सम्राट और ब्लैक माम्बा बछरावां रायबरेली की टीम के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर निगोहां सम्राट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य रखा वहीं लछ्य का पीछा करने उतरी ब्लैक माम्बा बछरावां की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर फाईनल मैच के विजेता बने।
इस टीम के धुरंदर बल्लेवाज अनुभव को
मैन ऑफ द मैच के साथ ही साथ मैन ऑफ द सीरीज
चुना गया इस मैच में 58 रन 2 विकेट लिए जबकि सीरीज में अनुभव 85 रन और 8 विकेट लिए।
फाईनल मैच में ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा छक्के चौके पड़ने और विकेट गिरने पर दर्शकों द्वारा आतिशबाजी भी होती साथ ही इनाम की बौछार होती रही।
फाईनल मैच के विजेता टीम को 51 हजार पुरुस्कार के साथ अन्य पुरुस्कार से नवाजा गया वहीं उपविजेता टीम को 31 हजार सहित अन्य उपहार से नवाजा गया।
इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीम के धुरंदर खिलाड़ियों का भी इनाम सहित अन्य उपहार से नवाजा गया।
वही इस मैच में अंपायर, कमेंट्रेटर, स्कॉरल, लाइव स्कोरल को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके सपा नेता अमरपाल सिंह, पूर्व प्रधान अजय सिंह, भगवानपुर पूर्व ग्राम प्रधान अंकुर उर्फ नीशू मिश्रा, एसबीएन इण्टर कॉलेज प्रबन्धक अमरेन्द्र यादव, आयोजक शैलेंद्र सिंह दीपू,
विश्व हिंदू परिषद प्रदेश अध्यक्ष मानसी गुप्ता, आई जीसीएल कॉमेंटेटर अमरेंद्र यादव बाबा,
पंकज मिश्रा, विकास सिंह, एजाज खान, राजन गुप्ता, राजा शंकर, बाजपेई सर्वेश, बाजपेई सूरज, आकाश विश्वकर्मा, नवनीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
Comments