नवागत चौकी इंचार्ज हर्रायपुर ने पत्रकारों व प्रधानों के साथ की बैठक

नवागत चौकी इंचार्ज हर्रायपुर ने पत्रकारों व प्रधानों के साथ की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 12/09/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


नवागत चौकी इंचार्ज हर्रायपुर ने पत्रकारों व प्रधानों के साथ की बैठक


कौशाम्बी: पूर्व चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण के बाद नए चौकी इंचार्ज ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण के बाद चौकी इंचार्ज ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाई जाएगी और अपराध में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके इलाके में संगठित अपराध करने वाले सावधान हो जाएं और संगठित बंद कर दें वरना उनकी खैर नहीं होगी। कोखराज थाना के हर्रायपुर चौकी इंचार्ज हरि श्याम सिंह चंदेल ने पत्रकारों व ग्राम प्रधानों के साथ रविवार को एक बैठक की और प्रधानों से यह अपील किया कि अगर कोई समस्या क्षेत्र में होती है तो तुरंत अवगत कराये।जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।

इस कार्यक्रम में आलमचंद प्रधान प्रतिनिधि मो शहनाब, प्रधान प्रतिनिधि मोहनापुर विश्व नाथ, प्रधान बसेड़ी कृष्ण कुमार पाल, रेहान एडवोकेट सहित सभी गांव के प्रधान एवं सम्मानित ग्रामवासी तमाम पत्रकार लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *