कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण ठगे 12 लाख
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 June, 2020 22:12
- 2635
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण ठगे 12 लाख
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारा साबित हो रहा खोखला, उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है,अभी एक ताजा मामला आया है सामने, बताते चलें रणधीर पांडे नामक व्यक्ति कृषि विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग डेढ़ साल से युवती के साथ कर रहा था यौन शोषण, यही नहीं युवती से 12 लाख रुपया भी ले चुका है युवती ने जब अपने पैसे मांगे और शादी की बात की तो बताने लगा कि मैं तो पहले से शादीशुदा हूं और अपनी बीवी के साथ युवती के आवास पर पहुंचा, युवती के आवास पर रणधीर पांडे और बीवी ने युवती को बुरी तरीके डराया धमकाया, जब अपनी पीड़ा का प्रार्थनापत्र लेकर महिला थाने पहुंची तो वहां से भी उसको टरका दिया गया और कहा गया कि गोमतीनगर थाने में अपना मुकदमा दर्ज कराओ, गोमतीनगर थाने पहुंची तो वहां पर कहा गया कि पहले पूरी मामले की जांच होगी उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा, पीड़ित ने लखनऊ कमिश्नर के आवास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments