नशेड़ी सिपाहियों ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर जमकर पिटाई की।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 July, 2020 18:07
- 1856

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
नशेड़ी सिपाहियों ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर जमकर पिटाई की।
नशेड़ी सिपाहियों की करतूत सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। डॉक्टर ने नशेड़ी सिपाहियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना से नाराज व्यापारियों ने ASP अलीगंज राज कुमार से शिकायत की है। Asp ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों सिपाहियों को चौकी से हटा कर इस्पेक्टर विपिन कुमार से रिपोर्ट तलब की है। मामला फजुल्लागंज निवासी डॉ अमर वर्मा की शिकायत पर संज्ञान में आया है। मड़ियांव थाना क्षेत्र के फजुल्लागंज का मामला है
Comments