बेरोजगारी और कर्ज से परेशान युवक ने नाइट्रोजन गैस इन्हेल कर किया सुसाइड
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 June, 2021 13:44
- 2137

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
Noida
Report-Vikram Pandey
बेरोजगारी और कर्ज से परेशान युवक ने नाइट्रोजन गैस इन्हेल कर किया सुसाइड
-सुसाइड नोट में लिखा है कि इंटरनेट से पता चला था कि नाइट्रोजन गैस से आत्महत्या करने पर ज्यादा दर्द का अहसास नहीं होता
नोएडा के सेक्टर-12 स्थित होटल में बेरोजगारी और कर्ज से परेशान युवक ने नाइट्रोजन गैस इन्हेल कर सुसाइड कर लिया। होटल प्रबंधन ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां युवक का शव बेड पर पड़ा था। उसने एक गैस सिलेंडर के माध्यम से मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और उससे गैस उसके मुंह में जा रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरी थी।
इसी गैस का प्रयोग कर उसने आत्महत्या की। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने लिखा है कि उसने इंटरनेट पर आत्महत्या करने का यह तरीका देखा था।
चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले 32 वर्षीय राकेश दास ने सेक्टर-12 स्थित ओयो होटल में कमरा बुक कराया था। इसके बाद उसने नाइट्रोजन गैस से भरा एक छोटा सिलेंडर खरीदा और होटल पहुंच गया। उसने होटल में कमरा बुक करने के लिए साले से 100 रुपये पेटीएम कराए थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक राकेश दस लिखा है कि वह कर्ज से परेशान हो चुका है। पांच लाख रुपये से ज्यादा का कर्जा हो चुका है।
इसे चुकाने के लिए कोई नौकरी भी नहीं है। इसके चलते आत्महत्या कर रहा हूं। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर भी लिखे थे। साथ ही परिजनों से माफी भी मांगी है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इंटरनेट से पता चला था कि नाइट्रोजन गैस से आत्महत्या करने पर ज्यादा दर्द का अहसास नहीं होता है। वह होटल की सीसीटीवी फुटेज में सिलेंडर लेकर जाता दिखाई दे रहा है।
एडीसीपी ने बताया कि राकेश दास रिलायंस जिओ कंपनी में काम करता था। पांच माह पूर्व उसकी नौकरी छूट गई थी। इस कारण उसे आर्थिक तंगी हो गई थी। उसकी पत्नी ने दो महीने पहले ही बच्चे को जन्म दिया था और इस प्रक्रिया में भी करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हो गए थे। उसका छह साल का एक और बच्चा है।
उसने गुरुवार को ही जमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी शुरू की थी, लेकिन वह नौकरी उसके स्तर की नहीं थी। वह एक डिलीवरी देने के बाद वह काम पर नहीं गया। सीधा सेक्टर-12 स्थित होटल में गया था और उसने आत्महत्या कर ली।
Comments