नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने पौधरोपण का किया शुभारम्भ

नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने पौधरोपण का किया शुभारम्भ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 04/07/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने पौधरोपण का किया शुभारम्भ


कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार व नोडल अधिकारी भगेलू राम शास्त्री पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकस अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा रविवार को राजकीय क्षयरोग चिकित्सालय परिसर में वृहदवृक्षारोपण किया गया। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बृक्षारोपण पर्यावरण के सन्तुलन को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इससे वर्षा होने में मदद तथा वातावरण में घुले हुये कार्बनडाई आक्साइड गैसों सहित अन्य गैसों से हमारे जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं से भी बचाते है। साथ ही साथ प्राणवायु आक्सीजन का उत्सर्जन करते है। बृक्षो से अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां भी प्राप्त होती है जो मनुष्य के जीवन में काम आती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते है, वृक्ष वातावरण को शुद्ध बनाये रहते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवला, नोडल अधिकारी ने आम्रपाली आम, पुलिस अधीक्षक ने चितवन, मुख्य विकास अधिकारी ने जामुन, मुख्य चिकित्साधिकारी ने चितवन के पौधे का रोपण किया इसी तरह जिला वनाधिकारी व क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कुमार शुक्ल, क्षेत्रीय वनाधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय, सेक्सन अधिकारी अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अलग-अलग प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *