मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ,
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2023 22:30
- 667

शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज
लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की बाइक पर अज्ञात वाहन चोरों ने हाथ साफ कर दिया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहनलालगंज कोतवाली के ग्राम पंचायत भौंदरी के मजरे गनियार गांव निवासी गुरूदयाल पुत्र स्व. विजयी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 02 फरवरी 2023 की रात करीब नौ बजे उसका पुत्र रंजीत कुमार स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एमआर 4446 से गैस गोदाम गनियार के निकट स्थित आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। बाइक को वहीं गोदाम के बाहर खड़ी कर वह शादी समारोह में शामिल होने चला गया। कुछ देर बाद समारोह से वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इधर उधर काफी तलाश किया और आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला तो उसके पुत्र रंजीत ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल की खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। पीड़ित के मुताबिक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसकी पुत्रवधू चांदनी पत्नी रंजीत कुमार के नाम अंकित है और गाड़ी के कागज, आर.सी, बीमा आदि सभी गाड़ी में रखे थे जो चोरी हो गए हैं। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक बेचू सिंह यादव को सौंपी गई है। साथ ही पुलिस टीम बनाकर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी गई है।
Comments