मोहनलालगंज पुलिस के हत्थे चढे तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 July, 2020 16:26
- 2561

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज पुलिस के हत्थे चढे तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोर
मोहनलालगंज पुलिस के हत्थे चढे तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोर, 40किलो कीमती कापर तार , 22हजार रूपये बरामद। मोहनलालगंज के बलसिहंखेड़ा जगंल में डकैती की योजना बना रहे तीन शातिरो चोरो को पुलिस टीमो ने घेरबंदी कर किया गिरफ्तार। दो अवैध तंमचे सहित चार जिंदा कारतूस सहित चोरी की घटनाओ को अजांम देने में प्रयुक्त औजार भी किये बरामद। लखनऊ,फतेहपुर,कानपुर जनपदो में शातिर रात के अधेंरे में चोरी की घटनाओ को अजांम देकर हो जाते थे फरार, डीसीपी (दक्षिणी) के कुशल पर्यवेक्षण व एसीपी के मार्गदर्शन में मोहनलालगंज पुलिस व क्राइंम ब्रांच की सयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।
Comments