मधुवाचस्पति लॉ कालेज में बीएसएफ के जवानों ने नवयुवकों को जागरूक किया
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 September, 2022 20:28
- 524

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मधुवाचस्पति लॉ कालेज में बीएसएफ के जवानों ने नवयुवकों को जागरूक किया
कौशाम्बी। कोखराज क्षेत्र के एमवीआर लॉ कालेज में बी एस एफ के जांबाज टीम सीमा भवानी के द्वारा मोटर साईकिल रैली के माध्यम से स्कूली छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है। बीएसएफ टीम की अगुवाई यातायात प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया अपनी टीम के साथ कर रहे।
भारत स्वाधीनता की 75 वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2021 से देश के विभिन्न शहरों में सीमा सुरक्षा बल की टीम भ्रमण कर नवयुवको को जागरूक कर रही है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि टीम 01 सितम्बर को शिलांग से लेकर नई दिल्ली तक मोटर साईकिल रैली का कार्यक्रम महानिदेशक पंकज कुमार सिंह आई पी एस के नेतृत्व में कराया जा रहा है। मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई इंद्रजीत सिंह राणा आई जी शिलांग कर रहे है साथ में संजय कुमार शर्मा कमान्डेण्ट 172 वी द्वारा आयोजित किया गया हैं। नवयुवको को जागरूक करने वाले अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बीएसएफ की टीम ने अपने नाम 29 विश्व कीर्ति मान निरिक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हासिल किया है। सीमा भवानी देश की पहली महिला मोटर साईकिल टीम है जो 26 जनवरी परेड व 15 अगस्त गणतन्त्र दिवस में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जांबाज टीम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान मिली है। टीम कैप्टन विश्वजीत भाटिया, रैली की अगुवाई करेंगे। साथ मे दोनों भाई टीम कैप्टन अवधेश कुमार सिंह व विश्वजीत भाटिया भी इस अमृत महोत्सव में भाग ले रहे हैं। इस रैली के माध्यम से देश के नवयुवकों को इस रैली से देश की रक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस रैली में 17 महिला सीमा प्रहरी व 17 पुरुष सीमा प्रहरी अति दुर्गम क्षेत्र मेघालय की पहाड़ी वादियों से होते हुए सात राज्यों को एक माला में पिरोते हुए देश भक्ति का सन्देश स्कूलों कालेज,एन सी सी व अन्य संस्थानों के बच्चों व जनता को जागरूक करने व देश की रक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों व सेना में आने के लिए प्रेरित कर रही है। देश की सरहद की सुरक्षा के लिए देश व विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल हैं यह भारत की 6385.36 km अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती हैं।
Comments