मोदी जी का यही संदेश मेरी माटी मेरा देश - पूर्व विधायक संजय गुप्ता
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 September, 2023 22:05
- 455

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मोदी जी का यही संदेश मेरी माटी मेरा देश - पूर्व विधायक संजय गुप्ता
कौशाम्बी। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने 'अमृत कलश यात्रा' को लेकर आज अपनी विधानसभा चायल के पुरानी बाजार भरवारी गौरा रोड़ में नगर की माटी/चावल 'अमृत कलश' में नगर के घरों में जाकर संग्रहित किया। पूर्व विधायक ने कहा कि माटी को नमन देश को वंदन मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 'माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के भाव के साथ यह अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को अर्जित करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेरा मेरी माटी मेरा देश संयोजक दीपचंद दिवाकर मंडल अध्यक्ष मूरतगंज मनोज शुक्ला पार्षद वार्ड नंबर 12 सूरज यादव पार्षद वार्ड नंबर 17 शंकर लाल केशरवानी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 15 ऋषि केशरवानी,पार्षद सुरेंद्र पटेल,सुधीर केशरवाणी,पंकज केसरवानी,जीतू केसरवानी,जगदीश शिवहरे,वेदांत उपाध्याय सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments