नगराम में सफाई कर्मियों को बांटे गए मास्क व हैंड वॉश
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 April, 2020 20:59
- 4550
 
 
                                                            नगराम में सफाई कर्मियों को बांटे गए मास्क व हैंड वॉश
रिपोर्ट, सुनील मणि
नगराम लखनऊ । न्यूज़ चैनल ,न्यूज़ पोर्टल एवं पत्रकारों द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से नगर पंचायत नगराम से संबंधित एक सफाई कर्मचारियों के साथ  दुर्व्यवहार  जैसी घटनाएं हो रही थी और  यह खबर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रचारित की जा रही है जिसकी सत्यता परखने पर सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ गई। वीडियो में प्रचारित सफाई कर्मी  धर्मेंद्र कुमार द्वारा मास्क ग्लव्स और साबुन की जो मांग दिखाई जा रही है उस संबंध में कार्यालय नगर पंचायत नगराम के अधिशासी अधिकारी एवं सफाई नायक ने सफाई कर्मचारियों को   मास्क वितरित किए गए और  कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हैंड वॉश साबुन व अन्य  सामग्री बांटी गई जिससे यह स्पष्ट होता है कि लॉक डाउन लागू होने के पहले ही नगर पंचायत द्वारा अपने समस्त सफाई कर्मियों, ऑफिस कर्मियों एवं अन्य को ग्लव्स मास्क एवं साबुन सफाई नायक  राम सुमिरन द्वारा  समय से उपलब्ध करा देने चाहिए थे इसके अतिरिक्त नगर में जरूरतमंदों को 1000 साबुन घर-घर बंटवाए  गये सफाई नायक सुमिरन को तत्काल कारोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में समस्त सफाई कर्मियों को मास्क ग्लव्स तथा साबुन का नियमित प्रयोग करने के निर्देश दिए। सफाई नायक द्वारा कड़ाई करने पर अधिकांश सफाई कर्मचारियों द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है परंतु  धर्मेंद्र कुमार सफाई कर्मचारी को क्यों  बर्खास्त किया गया  है जिस के कारणों का पर्दाफाश अभी नहीं हो पाया है इस समय कोरोना महामारी फैली है  सफाई कर्मचारी को निष्कासित नहीं करना चाहिए था यह नियमों का  उल्लंघन है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments