जननायक सुजीत पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन समेत क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

जननायक सुजीत पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन समेत क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

जननायक सुजीत पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन समेत क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धाजंलि


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और मऊ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रहे जननायक सुजीत पांडेय की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को उन्हें क्षेत्रीय लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर उनके पुत्र व जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय द्वारा अपने निज आवास पर सुन्दर काण्ड का पाठ कराया गया। जिसमें यूपी सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी समेत तमाम क्षेत्रीय लोगों ने स्व. सुजीत पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने जननायक स्व. सुजीत पाण्डेय को याद करते हुए कहा कि सुजीत मेरे छोटे भाई जैसे थे। बिजनेस मैन से राजनीति में आने के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनकी सोच थी कि गांव के विकास को शहर की तरह बढ़ाया जाए जिसके लिए उन्होंने तमाम प्रयास किए।इसी सोच के अनुरूप स्व. पांडेय ने गांव में शिक्षा व विकास का वातावरण पैदा किया जिसकी वजह से गांव में ही नहीं पूरे जनपद में उनका नाम हुआ और उनकी पत्नी संध्या पाण्डेय ने भी रिकार्ड वोटों से जनपद में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उनके कार्य व्यवहार और गरीब असहाय लोगों की मदद के चलते जनता से उनका बेहद जुड़ाव रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि यह हमारा और क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि हमने असमय अपने बीच से एक जनप्रिय नेता खो दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में स्व. सुजीत पाण्डेय के पुत्र सत्यम पाण्डेय ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। पुण्यतिथि के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर, मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला विंध्येश्वरी,  भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पाण्डेय, समाजसेवी देवेन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, नागेश्वर द्विवेदी, ललित शुक्ला,  वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शुक्ल, नवीन वर्मा, योगेंद्र तिवारी, कृष्ण गोपाल मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, राजेश सिंह भण्डारी, धीरेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, आशीष द्विवेदी तथा सुनीत द्विवेदी भोले व रवीन्द्र तिवारी समेत तमाम लोगों ने स्व. सुजीत पाण्डेय को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *