मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सी.डी.पी.ओ. व मुख्य सेविकाओं को किया गया प्रशिक्षित

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सी.डी.पी.ओ. व मुख्य सेविकाओं को किया गया प्रशिक्षित

सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं ‘सहयोग ऐप' के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सी.डी.पी.ओ. व मुख्य सेविकाओं को किया गया प्रशिक्षित।


लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ.प्र. लखनऊ के तत्वावधान में विकासखंड बक्शी का तालाब के सभागार में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं ‘सहयोग ऐप' के लिए सी.डी.पी.ओ. एवं मुख्य सेविका के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जिले परियोजना अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में किया गया। जिसमें चिनहट व बक्शी का तालाब के सी.डी.पी.ओ. समेत मुख्य सेविकाओं ने सहयोग ऐप संचालन करने के लिए प्राप्त प्रशिक्षण किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स राकेश कुमार ने सम्पूर्ण जानकारी साझा की और मुख्य उदेश्यों पर प्रकाश डाला। सहयोग ऐप के बारे में भी विस्तार से बताते

कहा कि केंद्र पर विजिट करने के दौरान किस प्रकार सहयोग ऐप के माध्यम से कार्य का निष्पादन करना है। इसके अलावा यदि कोई कमी लगे तो उसे दुरुस्त करने के लिए सुझाव दें, इससे शत प्रतिशत परिणाम आने में मदद मिलेगी तभी आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम बनाया जा सकता है। वहीं मास्टर ट्रेनर्स नवीन कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि इस ऐप पर मासिक योजना बनाना, मुख्य सेविका व आंगनवाड़ी कार्यकत्री को असाइन करना और प्रशिक्षण के दौरान प्रैक्टिस भी कराई । क्षेत्र स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए कार्यो की गुणवत्ता, सुधार, क्षमतावर्धन बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को निरंतर प्रोत्साहित करें जिससे सहयोगात्मक तरीके से बेहतर कार्य जमीनी स्तर पर किया जा सकें। 

मास्टर ट्रेनर्स सुप्रिया पांडेय ने सभी को सहयोग ऐप के बारे में विस्तार से बताया और उसके फीचर्स को किस प्रकार उपयोग करना उस पर दोनों दिन प्रतिभागियों को उन्मुख किया गया। ऐप के संचालन क्रियाकलाप के साथ-साथ पीपीटी के माध्यम से ऐप के उद्देश्य के विवरण आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। चेकलिस्ट को किस प्रकार भरना है उसके विषय में प्रतिभागियों को बताया और प्रैक्टिस भी कराई। मास्टर ट्रेनर्स अनिता ने कहा की विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर संचालन करने हेतु अहम भूमिका निभाएगा "सहयोग" ऐप। उन्होने विजिट के प्रकार बताए कि बेसिक मूलभूत जानकारी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ई.सी.सी.ई., पोषण, गृह भ्रमण, वी.एच.एस.एन.डी. के सत्रों को किस प्रकार से भरना है उसके विषय में प्रतिभागियों को बताया सत्र के दौरान प्रैक्टिस भी कराई । वीडियो दिखाकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और मुख्यसेविकाओं से अपील की वे सभी कार्यकत्रीयों को कार्य के प्रति प्रोत्साहित करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्थाऐं वर्ल्ड विज़न इंडिया, यू.पी.टी.एस.यू., यूनिसेफ का विशेष सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षक के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी गोसाईंगंज राकेश कुमार, यू.पी.टी.एस.यू.की जिला विशेषज्ञ सुप्रिया पांडेय, वर्ल्ड विज़न इंडिया से कार्यक्रम प्रबन्धक समर पार्कर व नवीन कुमार, यूनिसेफ से मंडल समन्वयक अनीता, आईहेट यू.पी.टी.एस.यू. ब्लॉक समन्वयक कन्हैया कुमार, किरन मिश्रा, रुबाब कलीम  ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *