देश का सबसे सस्ता मोबाइल देने के नाम पर 4 अरब का फ्रॉड करने वाला मोहित गोयल अरेस्ट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 August, 2021 21:17
- 4395

Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट, नीरज उपाध्याय
देश का सबसे सस्ता मोबाइल देने के नाम पर 4 अरब का फ्रॉड करने वाला मोहित गोयल अरेस्ट
देश का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 देने की पेशकश करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल पर उनके साढ़ू ने धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास सहित आठ धाराओं में इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोहित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कारोबारी विकास मित्तल इंदिरापुरम की महागुन मेंसन फेज-दो में रहते हैं।
उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मोहित गोयल के खिलाफ तहरीर है। उन्होंने बताया है कि मोहित उनका साढ़ू है। उनका आरोप है कि साल-2016 में मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल्स के नाम से नोएडा सेक्टर-63 में कंपनी खोली।
लोगों को 251 रुपये में फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 और 9900 रुपये में एलईडी टीवी बेचने का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर हजारों लोगों ने फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 की की बुकिंग कराई। उनके दो मित्र एनके शर्मा और राजेश अग्रवाल ने फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 की डीलरशिप दिलाने की बात की।
उन्होंने उन्हें मोहित गोयल से मिलवाया। मोहित गोयल ने डीलरशिप के नाम पर दोनों से एक-एक करोड़ रुपये लिए। मोबाइल मार्केट में आया ही नहीं और मोहित गोयल ने दो करोड़ रुपये हड़प लिया।
उनके दोनों दोस्तों ने मोहित गोयल, धारणा गोयल, कंपनी के जनरल मैनेजर अनमोल गाेयल, अशोक चड्ढा व सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहित गोयल व अन्य आरोपित जेल गए।
Comments