मोहर्रम के जुलूस यात्रा को लेकर पुलिस ने किया पैदल गस्त
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 July, 2024 22:51
- 269

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मोहर्रम के जुलूस यात्रा को लेकर पुलिस ने किया पैदल गस्त
कौशाम्बी। कोखराज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मोहर्रम के त्यौहार और यात्रा की सफलता को लेकर के कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे से होकर कर्बला को जाने वाले रास्ते में पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की स्थिति जानी लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से यात्रा मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की। पैदल गस्त के दौरान कोखराज कोतवाल ने वाहनों के अभिलेखों की जांच की लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया और साथ ही साथ सड़कों पर वाहन न खड़े करने पुल के नीचे तमाम दुकानदारों को समझाया कि जाम न लगने पाए इसका विशेष ध्यान रखें और लोगों को हिदायत दी है इस दौरान उन्होंने संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की और उन्हें कठोर चेतावनी दी है। पैदल गस्त के दौरान आम जनमानस व्यापारी और दुकानदारों से वार्ता की कानून व्यवस्था की जानकारी ली और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
Comments