संजय कुमार चौधरी के प्रचारको ने मछलीशहर तहसील के समस्त विकास खण्डों का दौरा किया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 August, 2021 19:44
- 1153

प्रकाश प्रभाव
उत्तर प्रदेश
संजय कुमार चौधरी के निर्भीक, कर्मठ व जुझारू प्रचारको ने मछलीशहर तहसील के समस्त विकास खण्डों का दौरा किया
मछ्लीशहर, जौनपुर। संजय कुमार चौधरी के निर्भीक, कर्मठ व जुझारू प्रचारको ने मछलीशहर तहसील के समस्त विकास खण्डों का दौरा किया। ये कुंबा मुँगराबादशाहपुर से मछलीशहर होते हुवे सुजानगंज पहुंचा उक्त तीनों विकास खण्डों के समस्त कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से अपने जनपदीय प्रत्याशियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जयराम चौरसिया ब्लॉक मंत्री सुजानगंज ने जिला संगठन द्वारा किए गए 12 साल के संघर्षशील सफर को विस्तार रूप से कर्मचारियों को बताया।
संजय चौधरी पैनल के जुझारू एवं कर्मठ नेतृत्व शम्स तबरेज खान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा यह हमारे नेता जो आज प्रत्याशी के रूप में आप की अदालत में आए हुए हैं ।
यही वह लोग हैं जब 2009 में कर्मचारी होने के लिए हम लोग संघर्ष कर रहे थे तो जनपद में कोई और निकल कर नहीं आया बल्कि यही वह लोग हैं जिन्होंने संघर्ष का आगाज किया और जून 2009 में यही हमारे हीरालाल भारती जी हैं जो कोषाअध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यही भूख हड़ताल पर बैठे थे ।
उस समय बगैर कर्मचारी होते हुए यही संजय कुमार चौधरी संगठन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष के रूप में कर रहे थे यही वो त्रिमूर्ति हैं जिन्होंने संघर्ष करके हम को नियुक्ति पत्र दिलवाया और निरंतर 12 सालों से संघर्ष कर्मचारी हित में करते आ रहे हैं साथ में आए मदन चंद यादव, पृथ्वी पाल विश्वकर्मा, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, अशोक कुमार गौतम, ब्लॉक मंत्री जयराम चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष बाबुल नाथ तिवारी ने 31 अगस्त 2021 को समस्त कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर संजय कुमार चौधरी के पैनल को वोट करने की अपील की जनपद के भावी मंत्री शिव कुमार यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा हमारे पैनल को जिला अध्यक्ष के लिए झाड़ू जिला मंत्री के लिए बाल्टी और जिला कोषाध्यक्ष लिए अंगूर का गुच्छा चुनाव निशान मिला है कुछ ऐसे तथाकथित लोग भी इस जनपद में अन्य संगठन से मिलान करने वाले हैं जो हमारे कर्मचारियों को वहां पहुंचने में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं एवं अन्य पैनल को वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यही वह लोग हैं जो हमेशा हमारा शोषण करते आए हैं और हमने हमेशा इनके विरोध में आकर कर्मचारी हित में काम करने का काम किया है आपसे निवेदन और अपील है कि अपने नेतृत्व को पहचानिए और जो आपके साथ पिछले 12 वर्षों से कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा है ऐसे नेतृत्व के हाथों में अपने भविष्य की बागडोर आप सौंपने का काम करिए जनपद के भावी अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी जी ने कहा 31 अगस्त को आप लोग 8:00 बजे से 3:00 बजे के बीच में भारतीय महिला महाविद्यालय जफराबाद रोड पीली कोठी के समीप जौनपुर पहुंचकर तिलकधारी लॉ कॉलेज के बगल मेंअपने मताधिकार का प्रयोग करें और सही नेतृत्व चुनने का काम करें अगर आप लोगों को लगता है कि हमारे पैनल ने पिछले 12 वर्षों से आपके हित में काम किया है आपके लिए काम किया है ईमानदारी से काम किया है किसी की चाटुकारिता नहीं की है किसी की दलाली नहीं की है आपका नेतृत्व करने के लायक हैं तो निश्चित रूप से आप लोग 21 अगस्त को अपना एक-एक वोट हमारे पैनल के पक्ष में डालने का काम करेंगे ऐसा मैं उम्मीद करता हूं अंत में सुजानगंज ब्लाक के अध्यक्ष बाबुलनाथ तिवारी जी ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए जिले से आए मेहमानों को आश्वासन दिलाया कि विकासखंड सुजानगंज से एक-एक वोट शिव कुमार यादव, संजय चौधरी के पैनल को ही जाएगा और मीटिंग हाल में बैठे समस्त कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से बाबुल नाथ तिवारी जी के बातों का समर्थन किया और जिला संगठन को यह भरोसा दिलाया कि हम सब हमेशा आपके साथ रहे हैं और आज भी हम आपके साथ हैं।
Comments