मछली विक्रेता को मनबड़ों ने पीटकर किया घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 September, 2021 21:38
- 1337

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जौनपुर।
मछली विक्रेता को मनबड़ों ने पीटकर किया घायल
रिपोर्टर मोहम्मद कैफ
करंजाकला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के एक मछली विक्रेता को शनिवार शाम मनबड़ो ने पीटकर घायल कर दिया। मंगेश सोनकर एक मछली विक्रेता है जो लपरी चौराहे पर मछली बेचने का काम करते हैं।
शनिवार शाम जब वह अपनी मछली की दुकान लगाए थे उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंचकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी सारी मछलियों को फेंक दिया मंगेश ने जब इसका विरोध किया तो उसे लात घुसा से मारने लगे और पीट कर उसे घायल कर दिया।
आसपास के लोगो को इकट्ठा होते देख वहा से हमलावर भाग खड़े हुए। पीड़ित ने इसकी सूचना सराय ख्वाजा थाने में दे दी है।
Comments