लाठी डंडे रॉड से मार खाने वाले पीड़ितों को नहीमिल रहा न्याय।

लाठी डंडे रॉड से मार खाने वाले पीड़ितों को नहीमिल रहा न्याय।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के पथरावा गांव में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में विजय कुमार, उनके पिता ओमचंद्र और अन्य परिजनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में डेढ़ साल के मासूम बच्चे तक को नहीं बख्शा गया, जिसे उठाकर पक्की फर्श पर पटक दिया गया, जिससे उसकी आंखों में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस प्रशासन पर बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनकी बिरादरी का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे मामले को दबाने की कोशिश हो रही है।

पीड़ित विजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मेडिकल जांच की मांग करने पर भी टाल-मटोल किया जा रहा है।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब उनके परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। राहुल कुमार पर लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश की गई, जो गर्दन पर जाकर लगी। वहीं, अमन ने ईंट से ओमचंद्र के सिर पर वार किया, जिससे वह खून से लथपथ हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो वे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से भी मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है।

अब सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक दबाव के चलते इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है, या फिर पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *