हाईमास्ट की रोशनी से जगमगाया न्यू जेल रोड का मऊ-अतरौली तिराहा
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 December, 2022 23:04
- 596

हाईमास्ट की रोशनी से जगमगाया न्यू जेल रोड का मऊ-अतरौली तिराहा
लोगों ने नगर पंचायत के प्रति जताई खुशी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
नगर पंचायत मोहनलालगंज में छाए अंधकार को दूर कर प्रकाशमय बनाने के लिए नगर पंचायत की योजना अब धरातल पर उतरने लगी है। अब नगर पंचायत के चौक चौराहों से लेकर नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में छाए अंधकार को दूर कर प्रकाशमय बनाने की दिशा में बनी योजना को अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने धरातल पर उतारने की पहल शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले मऊ कस्बे में न्यू जेलरोड पर स्थित मऊ-अतरौली तिराहे पर छाए अंधकार को दूर करने और आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा उक्त तिराहे को रोशनी से जगमग करने के लिए करीब 16 मीटर ऊंचे पोल पर एक हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट को लगाया गया है। जिसमें एक दर्जन हाईपावर वाट के लाइट्स लगी हैं। जिसके प्रकाश से चारो दिशाओं में पांच सौ मीटर से अधिक तक का एरिया जगमगाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने बताया कि नगर पंचायत के कई विभिन्न हिस्सों में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाना है। जिसके लिए उन महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर सर्वे कराया जा रहा है जहां पर अत्यधिक अंधेरा रहता है और लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। सर्वे और भौतिक सत्यापन के बाद उन स्थानों पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।
Comments