लॉकडाउन में थाना नौबस्ता स्थित उस्मानपुर में चोरी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 May, 2020 20:10
- 3150

Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्टर-शारिक
लॉकडाउन में थाना नौबस्ता स्थित उस्मानपुर में चोरी
जहाँ एक ओर पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है, वही चोरी की वारदात कम होने का नाम नही ले रही, आज ताज़ा केस नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में सुरेंद्र कुमार उत्तम नाम के व्यक्ति के यहां हुई, व्यक्ति लॉकडाउन के चलते अपने फतेहपुर स्थित घर चला गया था बीती दिन 7 मई को जब घर वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ पाया तथा बख्से में रखे 15000 और कीमती सामान गायब था , व्यक्ति का शक परिचित चंदन पुत्र होरीलाल के ऊपर है , पुलिस करवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।
Comments