3 वर्षीय मासूम का दिनदहाड़े हुआ अपहरण, देर रात्रि तक नहीं लगा सुराग, इलाके में फैली सनसनी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2022 17:34
- 2315

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
3 वर्षीय मासूम का दिनदहाड़े हुआ अपहरण, देर रात्रि तक नहीं लगा सुराग, इलाके में फैली सनसनी
फर्रुखाबाद : बुधवार को दोपहर हलवाई के मासूम पुत्र का अपहरण कर लिया गया | पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज कर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की तलाश शुरू कर दी है | सूचना के बाद देर रात्रि 1:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रीय विधायक मौके पर डटे हुए हैं |
शहर कोतवाली के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी गुलशन पत्नी अर्जुन कश्यप नें फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे आरोप लगाया है कि बुधवार को दोपहर 2 बजे गुलशन के घर पर पड़ोस की रहने वाली डोली पुत्री दिनेश मिश्रा आयी और उसके 3 वर्षीय बेटे आदित्य को खिलानें के लिए ले गयी । जब वह दिनेश के घर बेटे की जानकारी लेनें गयी तो उसका बेटा आदित्य वहां नही मिला |
उसी समय लगभग 1 घंटा पहले ही डोली की बुआ रीमा देवी दिल्ली के लिए चली गयी | आदित्य को गायब करनें में रीमा देवी का हाथ बताया है । पुलिस ने रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चे की छानबीन शुरू कर दी | बुधवार को रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही कई थानों का पुलिस बल, फिल्ड यूनिट की टीम व डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।
वहीं पुलिस ने रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 वर्ष की मासूम बच्ची की तलाश भी शुरू कर दी है | पुलिस ने आस-पास के घरों की तलाशी ली | मस्जिद को भी खंगाला | इसके साथ ही जेसीबी से नाले की सफाई करायी जा रही |
लेकिन फिलहाल अभी खबर लिखे जाने तक मासूम आदित्य का पता नही लगा है वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फर्रुखाबाद सदर विधानसभा से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी में अपराध हुए 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मां से मिलकर उन्हें ढांढस बनाया तथा परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है ।
Comments