खुले मे रखा जालीविहीन ट्रांसफार्मर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 April, 2020 20:54
- 3639

Prakash Prabhaw News
खुले मे रखा जालीविहीन ट्रांसफार्मर
पहला , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के कस्बा सरैया स्टेशन मार्ग पर बिसवा रजबहा पुल के निकट रखा जालीविहीन ट्रांसफार्मर दे रहा है दुर्घटना को दावत सरैया कादीपुर पावर हाउस के अधिकारी व कर्मचारी शायद कर रहे है किसी अनहोनी घटना का इंतजार ।
सरैया स्टेशन से लेकर बिसवा महमूदाबाद मार्ग पर लोगो काफी आवागमन रहता है ।उसके बावजूद भी सरैया कादीपुर पावर हाउस ने बिसवा रजबहा पुल के निकट रखा जालीविहीन ट्रांसफार्मर को जालीविहीन कर रखा है ।कस्बे के समाजसेवी महेंद्र मौर्या राहुल रस्तोगी राकेश रस्तोगी हंसराज वर्मा मनोज यादव अजय वर्मा कृष्ण कुमार रस्तोगी आदि ने ट्रांसफार्मर के आसपास जाल लगवाने की मांग की है।
रिपोर्ट मनोज कुमार के साथ सुधीर मिश्र पहला , सीतापुर ।
Comments